कोरोना से अब बच्चे भी होंगे सुरक्षित : DCGI ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए COVAXIN टीके को दी मंजूरी

Edited By:  |
Reported By:
DGCI-COVAX DGCI-COVAX

पटना। कोवैक्सीन (Covaxin) कोरोना टीके पर बड़ी खबर आई है. अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा सकेगा. DCGI से इसकी मंजूरी मिल गई है. बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर को-वैक्सीन को बनाया है. वह पूरी तरह भारतीय कोरोना टीका है.

लंबे समय से चल रहे ट्रायल के बाद बुधवार को बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी दे दी गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के मुताबिक वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। हालांकि भी इसपर गाइडलाइन जारी होना बाकी है।

अभी देश में वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमें को-वैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वैक्सीन शामिल है।

DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद बच्चों के टीके पर ट्रायल की सिफारिश की थी। जिसकी मंजूरी मिली। को-वैक्सीन के तीन फेज के ट्रायल के बाद इसकी समंजूरी दी गयी। बच्चों के टीके को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी किया जाएगा।


Copy