टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा : 24 से हो रहा शुरु...1 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी-20 की होगी सीरीज...

Edited By:  |
Reported By:
CRICKET CRICKET

पटना। दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 2-2 से बराबर करने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। यह दौरा 24 जून से शुरु होकर 17 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड से एक टेस्ट, 3 वन डे और 3 टी-20 सीरीज खेलेगी। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा सहित कई खिलाडी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।

पिछले वर्ष भी भारत इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी थी। चार टेस्ट मैच हुए भी, लेकिन कोरोना के कारण अंतिम टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। वहीं टेस्ट री-शेड्यूल किया गया है, जो इस दौरे में एक जुलाई से एडबेस्टन में खेला जाना है। इस दौरे में भारत वार्म मैच पर भी खेलेगी।

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल (उप-कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,हनुमा विहारी,चेतेश्वर पुजारा,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),केएस भरत (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,उमेश यादव,प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

5वां टेस्ट,एजबेस्टन (1-5जुलाई)

T20सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20,एजेस बाउल (7जुलाई)

दूसरा टी20,एजबेस्टन (9जुलाई)

तीसराT20,ट्रेंट ब्रिज (10जुलाई)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे,ओवल (12जुलाई)

दूसरा वनडे,लॉर्ड्स (14जुलाई)

तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रेफर्ड (17 जुलाई)


Copy