पलायन : महाराष्ट्र से लौटने लगें हैं बिहार झारखंड के मजदूर,बिना टिकट ही ट्रेन में हो रहे सवार

Edited By:  |
corona ke badhte mamle ke beech  bihar up aur jharkhand ke majdoor ka palayan hua suru corona ke badhte mamle ke beech  bihar up aur jharkhand ke majdoor ka palayan hua suru

Patna:-कोरोना के बढते मामले के बीच एक बार फिर से पलायन का सिलसिला शुरू होने लगा है।मिली जानकारी के अऩुसार महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस मिले हैं और इनमें से कई लोगों की मौत भी हो गई है।इसके बाद वहां से बिहार एवं यूपी के मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है।

कोरोना के इस बढते संक्रमण से वहां काम करने वाले प्रवासी मजदूर डर गए हैं और अपने घरों के लिए पलायन करने लगें हैं.इन्हें सख्त गाइडलाइन और लॉकडाउन का भय सताने लगा है.मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर मजदूर तबके के लोग बिना कंफर्म टिकट के ही ट्रेन पकड़ने आ जा रहें हैं और किसी तरह वापस घर जाने की बात कह रहें हैं।

मीडिया से बात करते हुए बिहार के कुछ यात्रियों ने बताया कि वे लोग किसी तरह वापस अपने घर को लौट जाना चाहतें हैं ताकि लॉकडाउन लगने पर उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़ें.वे किसी तरह ट्रेन में चढ जाएंगे और टीटीई को जुर्माना देकर अस्थायी टिकट बनवाकर घर पहुंच जाएंगे।

बड़ी संख्या में बिहार यूपी के मजदूरों के रेलवे स्टेशन पहुंचने से स्थानीय पुलिस को भी परेशानी हो रही है।भीड़ की वजह से यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है.वहीं पुलिस इन स्टेशनों पर चाहकर भी भीड़ को नहीं रोक पा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना गाइडलाइन की वजह से सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षित टिकट लेने के बाद ही यात्रा की अनुमति है,इसके बावजूद बड़ी संख्या में ये मजदूर बिना आरक्षित सीट लिए ही ट्रेनों में सफर कर रहें हैं।इससे ट्रेन के अन्य यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ रहा है वहीं इन मजदूरों के वापस लौटने पर बिहार में भी सतर्कता बढाने की जरूरत है ताकि अगर इन मजदूरों में से कोई संक्रमित पाया जाता है तो उससे दूसरे में फैलाव न हो सके

गौरतलब है कि कोरोनाकाल में पूरे देश में लॉक डाउन लगने की वजह से लाखों लोगों को पलायन की पीड़ा झेलनी पड़ी थी,जिसमें कई लोग बीच रास्ते ही विभिन्न वजहों से काल के गाल में समा गए थे।उस समया का दृश्य याद कर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाता है.


Copy