COVID मामलों पर केंद्रीय गृह सचिव ने लिखा पत्र : Covid19 प्रतिबंधों को 28 फरवरी तक बढाया... बीमारी पर प्रभावी प्रबंधन के लिए निर्देश जारी करने को कहा...

Edited By:  |
Reported By:
CORONA CORONA

पटना। कोविड के बढते मामलों को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभा राज्यों और केन्द्रम शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में गृह मंत्रालय ने संबंधित अधिकारियों को बीमारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, Covid19 संबंधित प्रतिबंधों को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 21 दिसंबर को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कदम उठाने होंगे।

पिछले एक हफ़्ते में देश में प्रतिदिन औसतन लगभग 3 लाख मामले रिपोर्ट किए गए हैं, संक्रमण अभी भी बहुत ज़्यादा है। देश में पिछले एक हफ़्ते में केस पॉजिटिविटी लगभग 17.75% रही।


Copy