CONGRESS के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास गरम : लोकसभा के सभी 40 सीट लड़ने का किया ऐलान

Edited By:  |
Reported By:
CONGRESS NETA BHAKT CHARAN DAS NE LOKHSABHA KE 40 SEAT LADNE KA KIYA DAVA CONGRESS NETA BHAKT CHARAN DAS NE LOKHSABHA KE 40 SEAT LADNE KA KIYA DAVA

PATNA:-बिहार में हो रहे दो सीटों के उपचुनाव की वजह से महागठबंधन की दो प्रमुख पार्टी RJD और CONGRESS का एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी लगातार जारी है। दोनो ओर के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहें हैं।

इस कड़ी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने एक बार फिर से आरजेडी पर निशाना साधा है।उपचुनाव को लेकर पटना पहुंचे भक्तचरण दास ने मीडिया के सवाल के जवाह में कहा कि आरजेडी के नेता चाहे कुछ भी कहे ..पर हकीकत है कि उनलोगो ने ही गठबंधन को तोड़ा है और अब उनकी पार्टी कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस उपचुनाब मे जीत के लिए लड़ रही है और दोनों क्षेत्रों में बराबरी का टक्कर दे रहे है।वेलोग दोनो जगह जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी की भारी जीत तय है।

गौरतलब है कि पिछले दिेनों भक्तचरण दास ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी और आरजेडी पर तीखा हमला किया था।भक्त चरण दास ने कहा था कि लगता है कि आरजेडी और बीजेपी के बीच समझौता हो गया है।चरण दास के इस बयान पर आरजेडी बुरी तरह तिलमिला गयी थी।कांग्रेस प्रभारी के आरोप का जवाब देने आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा खुद सामने आये थे और भक्त चरण दास के बयान को नासमझ और मुर्खतापूर्ण करार दिया था।मनोज झा ने कांग्रेस को आरजेडी द्वारा किये गए एहसानों की पूरी फेहरिस्त तक गिना दी थी।वहीं आज भक्तचरण दास के आज के बयान के बाद विवाद फिर से बढने की आशंका है।


Copy