कांग्रेस का हल्ला बोल : घरेलू गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोरंडा राजेन्द्र चौक पर अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
congress kaa halla bol congress kaa halla bol

रांची: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस की कीमत 1000 रुपये से अधिक किए जाने के खिलाफ आज अनोखे तरीके से चुटीले अंदाज में जमीन पर बैठकर डोरंडा राजेन्द्र चौक पर गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस जनों ने विरोध जता कर आंटा,नींबू और तेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस जनों ने चुटीले अंदाज में सर्वप्रथम गैस सिलेंडर को माला पहनाया,आटा और तेल को भी माला पहनाया.तराजू पर पैसे से नींबू को तौला जिसमें नींबू का पलड़ा रुपये की अपेक्षा भारी रहा. दूसरे तराजू में डॉलर से हिन्दुस्तान के नोट को तौला गया तो डॉलर रुपये पर भारी रहा.

कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ.राजेश गुप्ता के नेतृत्व में लगभग सौ की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के आगे हाथ जोड़कर सिर झुकाकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि अच्छे दिन नहीं चाहिए,हमारे पुराने 2014 वाले ही दिन वापस कर दीजिए और देशवासियों पर रहम कीजिए.दया कीजिए श्रद्धांजलि के मौके पर कांग्रेस जनों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया और प्रधानमंत्री एवं भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं हाथों में लिखे हुए पोस्टर जिसमें प्रधानमंत्री महंगाई कम करो या फिर गद्दी छोड़कर रहम करो.गैस सिलेंडर 1000 ठोको थाली,डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट,सिलेंडर वाले भैया जितना गैस का दाम बढ़ा है उतना गैस कम दे दो,प्रधानमंत्री दया करो,प्रधानमंत्री रहम करो इत्यादि नारे लगा रहे थे.


Copy