नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया गांधी ने ED को लिखी चिठ्ठी...कोरोना बीमारी के कारण पेशी के लिए मांगा समय...

Edited By:  |
Reported By:
CONGRESS CONGRESS

पटना। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष योनिया गांदी और राहुल गांधी के पूछताछ होनी है। सोनिया गांधी को 23 जून को ईडी के सामने पेश होना है। लेकिम कोरोना से संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी से ईड़ी को चिठ्ठी लिखकर पेशी के समय मांगा है। इस बीच राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी हो चुकी है। उन्हें ईडी ने पांच दिन पूछताछ के लिए बुलाया था।

सोनिया गांधी को इससे पहले 8 जून को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन उसी समय वे कोरोना संक्रमित हो गयीं। जिसके बाद उन्होंने ईडी से समय मांगा था। जिसके बाद 23 जून को पेशी का दिन तय किया गया था। सोनिया गांधी की अस्पताल से छुट्टी हो गयी है लेकिन डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। लेकिन 12 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इससे पहले राहुल गांधी ने ईडी ने पांच दिनों तक लंबी पूछताछ की। हालांकि इस दौरान दिल्ली सहित पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन किया। राहुल गांधी से तकरीबन 50 घंटे तक पूछताछ की गयी है।


Copy