राज्यपाल-सीएम मुलाकात : हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को दिया बहन की शादी का निमंत्रण...शादी 30 नवंबर को..

Edited By:  |
Reported By:
CM SISTER SHADI CM SISTER SHADI

रांची- शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस मुलाकात में हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस को अपनी बहन आशा सोरेन की शादी का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को शादी का निमंत्रण कार्ड भेंटकर विवाह समारोह में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने शादी की तैयारियों का जायजा लिया था।

शादी मे पहुंच रहे पक्ष-विपक्ष के कई नेता

आशा सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन हैं।30नवंबर को शादी होनी है। बारात बोकारो जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत ग्राम झोपड़ों से आएगी। शादी समारोह में पक्ष-विपक्ष के कई नेता,मंत्री,विधायक के अलावा झारखंड,बंगाल,ओडिशा के कई नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। मुख्यमंत्री की बहन की शादी को लेकर जेएमएम के कई कार्यकर्ता गोला,रजरप्पा,मगनपुर,संग्रामपुर,कोराम्बे,डीमरा आदि जगहों पर निमंत्रण कार्ड भेज रहे हैं।


Copy