उद्घाटन : देश के सबसे बड़े पशु विश्वविद्यालय के भवन का CM नीतीश ने किया शिलान्यास.

Edited By:  |
Reported By:
CM NITISH NE SABSE BADE PASU UNIVERSITY KE BHAWAN KA KIYA UDGHATAN CM NITISH NE SABSE BADE PASU UNIVERSITY KE BHAWAN KA KIYA UDGHATAN

PATNA:- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पशु विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास किया.इस शिलान्यास समारोह के दौरान ड्प्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत की जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मिली जानकारी के अऩुसार 890.17 करोड़ की राशि से तैयार होगा अत्याधुनिक भवन तैयार किया जाएगा.यह भारत के सबसे बड़े पशु चिकित्सा अस्पताल के रूप में निर्माण कराया जा रहा है.इसमें पशु चिकित्सा अस्पताल, शैक्षणिक परिसर एवं प्रशासनिक भवन अलग अलग होगा,विश्वविद्यालय में भव्य अतिथि गृह का होगा निर्माण होगा जिसमें 40 सिंगल कमरे, 20 वीआईपी सूट, 20 बिस्तरों वाला डोरमेट्री होगा. सौर्य ऊर्जा के माध्यम से 1000 किलोवाट ऊर्जा उत्पादन का प्रावधान होगा.यहां के पुराने जर्जर भवन को हटाया जाएगा.नए भवन को अप्रैल 2025 तक पूरा करना का लक्ष्य रखा गया है.

इस दौरान सीेएम नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चधौरी से कहा कि जितना जल्दी हो सके इस काम को पूरा कीजिए.सीेएम ने भाषण के दौरान कहा कि वेटनरी कॉलेज के छात्र छात्राओं को 6000 इंटर्नशिप देने का निर्देश दिया


Copy