ACTION : सेंध लगने के बाद CM नीतीश की सुरक्षा में लगे SSG में किया जा रहा है बदलाव..

Edited By:  |
Reported By:
CM NITISH KI  SECURITY KO LEKAR BADA BADLAV CM NITISH KI  SECURITY KO LEKAR BADA BADLAV

PATNA:-BIHAR के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है।मुख्यमंत्री की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाली विशेष सुरक्षा दल यानी एसएसजी में नए पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसजी में 50 नए पुलिस ऑफिसर और जवानों की तैनाती की जा रही है।इनका चयन स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से की गी है।इसमें 3 इंस्पेक्टर,11 एसआई, 20 एएसआई समेत अन्य जवान शामिल हैं।तैनात किए जा रहे नए पुलिस पदाधिकारी अभी विशेष शाखा, सीआईडी और ईओयू में पदस्थापित हैं।शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद इनका चयन किया गया है.

बताते चलें कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में कई बार सेंध लगी है।बख्तियारपुर में मानसिक रूप से कमजोर एक युवक उनके पास आकर हमला कर दिया था..वहीं हाल ही में नालंदा में कार्यक्रम स्थल पर एक छात्र ने पटाखा फोड़ कर सनसनी फैला दी थी.इस तरह की सुरक्षा में चूक के बाद सीएम की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा दल में बदलाव किया जा रहा है.


Copy