CM के बचाव में कांग्रेस : खनन लीज मामले में कांग्रेस ने BJP को लिया आड़े हाथों

Edited By:  |
Reported By:
cm ke bachaw mai congress cm ke bachaw mai congress

RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से खनन पट्टा लीज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले को लेकर पहले जेएमएम और अब कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता भी हेमंत सोरेन के बचाव में सामने आ रहे हैं.

प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक दुबे ने इस मामले को लेकर कहा है किभाजपा राज्यपाल को टूल की तरह इस्तेमाल करना चाहती है. लेकिन हमें विश्वास है राज्यपाल ऐसा नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का कोई मामला नहीं बनता है. यह सब भाजपा का फैलाया हुआ प्रोपेगेंडा है.

भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ राज्य में गलत नेरेटिव सेट करना चाहती है.

पिछले दिनों माइनिंग लीज अपने नाम करने के मामले में जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का दिया था हवाला. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली का कहना है कि यह लाभ के पद का मामला नहीं बनता है.


Copy