लाल झंडे का अंत ! : गढवा के बूढ़ा पहाड़ को नक्सलमुक्त घोषित करने जा रहे हैं. CM हेमंत सोरेन

Edited By:  |
cm hemant is going to make garhwas budha pahad naxal free. cm hemant is going to make garhwas budha pahad naxal free.

गढवा- झारखंड का बूढ़ा पहाड़ आज नक्सल मुक्त घोषित हो जाएगा और इसकी घोषणा खुद राज्य के सीएम हेमंत सोरेने करने वाले हैं.इसके लिए वे आज बूढ़ा पहाड़ आने वाले हैं.इस दौरान सीएम के साथ राज्य के गृह सचिव एवं डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे

बतातें चलें कि गढवा का बूढ़ा पहाड़ इलाका जंगलों से घिरा हुआ है..यहां का नाम सुनते ही लोगो के मन मे भय समा जाता था क्योंकि यहां दशकों तक नक्सलियों का एकछत्र राज्य चलता था..दिन में भी पुलिस की टीम इस इलाके में आने से बचती थी..वहीं स्थानीय लोग भी नक्सलियों के इशारे पर काम करते थे,पर अर्धसैनिक बलों की टीम ने एंटी नक्सल अभियान के तहत बूढ़ा पहाड़ समेत इस इलाके से लाल झंडे के वर्चस्व को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.नक्सलियों के सफाये के बाद सीआरपीएफ के डीजी समेत कई अधिकारी यहां का दौरा कर चुकें हैं वहीं आज से बुढा पहाड़ के आधिकारिक रूप से नक्सल मुक्त होने की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन करने वाले हैं.

इस इलाके में आदिम जनजाति के 350 परिवार रहतें हैं.सीएम हेमंत सोरेन आज इन परिवारों से भी मिलेगें और आधारभूत सुविधाओं को लेकर कई योजनाओं की शुरूआत करेंगे..इसके साथ ही इनसे बात करके समस्याओं का समाधान भी ऑन स्पॉट करेंगे.


Copy