सिमडेगा को बडी सौगात : सौ करोड़ की योजना और परिसंपत्ति वितरण के साथ 79 लोगों को दिए नौकरी

Edited By:  |
Reported By:
cm gift cm gift

सिमडेगा- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा को कई सौगात दिये। सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दोपहर 01:20 बजे हेलीकाप्टर से सिमडेगा के अलबर्ट एक्का स्टेडियम पंहुचे। इसके बाद वहां से मुख्यमंत्री का काफिला अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम निर्माण स्थल पंहुच अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की नींव विधिवत पूजन कर किया। सीएम इसके बाद पार्वती शर्मा महिला महाविद्यालय मैदान पर पंहुचे। वहां से सीएम दो एंबुलेंस और तीन कोविड टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके बाद सीएम वहां से तीन पावर टीलर और दो मिनी ट्रैक्टर का वितरण किया। यहां से सीएम एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पंहुचे वहां से सीएम 101.590 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने यहां से महिला समूहों को परिसंपत्ति वितरण किया और 79 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। जिन परियोजनाओं की सौगात सीएम ने दी, उसमें

27करोड से अधिक की लागत से25योजनाओं का शिलान्यास और32करोड़ से अधिक की लागत35योजनाओं का उद्घाटन हुआ है

★28करोड़ से अधिक की राशि की कुल6योजनाओं के जरिये990लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वावलंबन हेतु बकरी,मुर्गी,सुकर पालन हेतु आर्थिक सहायता दी गई। क्रेडिट लिंकेज से एसएचजी की महिलाएं लाभान्वित हुईं।

★कुल101.590करोड़ की विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण

★मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर 12 युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, कुल 79 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र।


Copy