CID ने की बड़ी कार्रवाई : इंटर के प्रश्न पत्र लीक मामले में सीआईडी ने यूटूबर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
cid ne ki badi karwai cid ne ki badi karwai

RANCHI : राजधानी में इंटर के गणित का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में सीआईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है.इस मामले में सीआईडी की टीम ने रांची के हातमा इलाके से डीवी उत्पल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

उत्पल ने ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से गणित का प्रश्न पत्र लीक किया था. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

दरअसल9मई2022को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की11वीं की बोर्ड परीक्षा का गणित विषय का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो गया था. प्रश्न पत्र को यूट्यूब और व्हाट्सऐप ग्रुप में वीडियो वायरल कर जारी कर दिया गया था. उस दौरान छात्रों ने भी स्वीकार किया कि प्रश्न पत्र लिक होने की जानकारी पहले से थी. वीडियो में प्रश्न पत्र के हर प्रश्न का उत्तर भी दिखाया गया था.


Copy