छापेमारी : बाल सुधार गृह में जांच अभियान में मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
chhapemaari chhapemaari

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां शहर के बरमसिया धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया भुदा अवस्थित बाल सुधार गृह में बुधवार अहले सुबह नोडल अफसर कर्नल जे के सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. बाल सुधार गृह के विभिन्न वार्डों से 4 एंड्रॉयड फोन,8 छोटा मोबाइल,8 मोबाइल चार्जर,6 ईयर फोन,4 डाटा केबल,5 छोटी छूरी,1स्क्रू ड्राइवर एवं एक लोहे का रॉड बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि जांच अभियान आज अहले सुबह 4:45 बजे शुरू की गई. जांच अभियान में संतोष कुमार प्रसाद,उपेंद्र राय,कुंदन शर्मा समेत 21 पुलिस जवान शामिल रहे. जांच अभियान में बाल सुधार गृह के विभिन्न वार्डों से 4 एंड्रॉयड फोन,8 छोटा मोबाइल फोन,8 मोबाइल चार्जर,6 ईयर फोन,4 डाटा केबल,5 छोटी छूरी,एक स्क्रु ड्राइवर तथा एक लोहे का रॉड मिला है.

मालूम हो कि पिछले दिनों धनबाद मंडल कारा से एक बंदी को बाल सुधार गृह में उम्र के आधार पर शिफ्ट किया गया था जिसे सुधार गृह में बंदियों ने वीडियो कॉल से पहचान कर उसे बुरी तरह मारा पीटा था. जिसके बाद घायल बंदी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद बाल सुधार गृह के बंदियों पर कई प्रकार के सवाल उठने लगे थे.


Copy