सीसीएल प्रबंधन के प्रति मजदूरों में आक्रोश : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर जारंगडीह कोलियरी में किया जोरदार प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
ccl prabandhan ke prati majdooro mai aakrosh ccl prabandhan ke prati majdooro mai aakrosh

बोकारो : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने आज बेरमो अनुमंडल स्थित सीसीएल के कथारा एरिया में 21 सूत्री मांगों को लेकर जारंगडीह कोलियरी में जोरदार प्रदर्शन किया. मजदूर संघ का खुली खदान में मशीन की व्यवस्था,समय पर पदोन्नति,समय पर वेतन भुगतान जैसी मांग मुख्य रूप से है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

संगठन के नेताओं का आरोप है कि सीसीएल प्रबंधन सीसीएल के कर्मचारी एवं मजदूरों का शोषण कर रहा है.सभी मशीनें खराब हो गई है. इसके बावजूद मजदूरों ने समय से पहले कोयला उत्पादन का टारगेट पूरा कर लिया. प्रबंधन का नियत आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देना है जिससे सरकारी खदान को प्राइवेटाइजेशन की तरफ भेजा जाएगा. मजदूर नेता ने कहा कि 15 दिनों के अंदर प्रबंधन इन मांगों को नहीं मानती है तो उनके खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी.


Copy