बम बम भोले : देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लोग अहले सुबह से कर रहे भगवान शिव की पूजा

Edited By:  |
Reported By:
bum bum bhole bum bum bhole

देवघर : आज श्रावण मास की चौथी और पुरुषोत्तम मास की दूसरी सोमवारी है. इस अवसर पर बाबा मंदिर में बीती रात से ही श्रद्धालु पूजा करने के लिए कतार में लग गये थे. आज अहले सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम भी काफी मुस्तैद हैं.


शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि होने से आज दिन और तिथि दोनों के दृष्टिकोण से सुखद संयोग माना जा रहा है. जानकारों के अनुसार शुक्ल पक्ष में चंद्रमा का प्रभाव बढ़ जाता है. सोमवार चंद्रमा का दिन माना जाता है.


जानकार बताते हैं कि लक्ष्मी और चन्द्रमा दोनों ही चंचलता का प्रतीक है,लेकिन भगवन भोलेनाथ को आज के दिन बिना टूटा हुआ चावल,गाय का दूध,सफेद पुष्प, बेलपत्र और गंगाजल अर्पित करने से यश,वैभव, नाम,धन की स्थिरता और स्थायित्व मिलती है. बताया जाता है कि श्रावन की चौथी सोमवारी को ही समुद्र मंथन से पारिजात का आविर्भाव हुआ था जो पृथ्वी के रास्ते स्वर्ग द्वार को प्रस्थान किया था. इन्हीं सब धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के कारण आज की सोमवारी का ख़ास महत्व माना जा रहा है.


देवघर के बाबा मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी. आज सुबह 4 बजकर 1 मिनट से जलार्पण शुरू होने के वक़्त श्रद्धालुओं की कतार मंदिर से लगभग 6 किलोमीटर तक पहुंच गई थी. इतनी बड़ी संख्या में जलार्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराने के लिए जिले के नए डीसी विशाल सागर और नए एसपी अजित पीटर डुंगडुंग अहले सुबह से ही पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी खुद कर रहे हैं.