खुशखबरी : BSSC ने जारी किया PT का रिजल्ट,जानिए कितने अभ्यर्थियों को मिला मुख्य परीक्षा देने का मौका..

Edited By:  |
BREAKING BSSC has released the result. BREAKING BSSC has released the result.

Patna:-बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है... BSSC ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस परीक्षा में कुल 11240 परीक्षार्थी पीटी परीक्षा में हुए सफल हुए हैं.पीटी परीक्षा में शामिल सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होगें.पीटी परीक्षा पिछले साल 2022 में 23 और 24 दिसंबर के साथ ही इस साल 2023 के 5 मार्च को आयोजित हुई थी

मिली जानकारी के अनुसार पीटी परीक्षा में 6 लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे,जिनमें 11240 उम्मीदवार को सफल घोषित किया गया है कुल 2187 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें सचिवालय सहायक के 1360, ऑडिटर के 256, योजना सहायक के 460 पद के साथ-साथ कई अन्य विभाग के लिए भी नियुक्ति होनी है.

बताते चलें कि परीक्षा तीन दिन निर्धारित की गयी थी.दो दिन की परीक्षा 23 और 24 दिसंबर 2022 को हुई थी,पर तीसरे दिन का प्रश्न पत्र खो जाने की वजह से रद्द कर दी गई थी और बाद में 5 मार्च 2023 को आयोजित की गयी थी.


Copy