BPSC पेपर लीक कांड अपडेट : EOU की टीम ने फिर से तीन लोगों को लिया हिरासत में..बीपीएससी कर्मी के मोबाइल की भी जांच..

Edited By:  |
Reported By:
BPSC  PAPER LEAK MAMLE ME EOU NE THRRE SANDIGH KO LIAYA HIRASAT ME BPSC  PAPER LEAK MAMLE ME EOU NE THRRE SANDIGH KO LIAYA HIRASAT ME

PATNA:-बीपीएससी पेपर लीक काड में जांच एजेंसी ईओयू की टीम ने आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रचार्य एवं मजिस्ट्रेट सह बीडीओ समेत चार लोगों को जेल भेज चुकी है।अबव इस मामले में तीन अन्य लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में एक पटना और दो दूसरे जिलों के रहने वालें हैं।जांच टीम इनसे लगातार पुछताछ कर रही है.वहीं फॉरेंसिक लैब की टीम ने हिरासत में लिए गए लोगों का मोबाइल और लैपटॉप खंगाल रही है।इसके साथ ही ईओयू की टीम ने बीपीएसपी से उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट ली है जिनकी ड्यूटी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से परीक्षा के लिए लगी हुई थी.इन सभी कर्मियों के मोबाइल की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम पहले आरा को फोकस कर रही थी जहां परीक्षा के दिन हंगामा हुआ था पर ऐसी जानकारी मिल रही है कि आरा में हंगामा से पहले ही पेपर लीक हो गया था.इसीलिए जांच टीम कई अन्य बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है ताकि पेपर लीक कांड के सही गनाहगारों तक पहुंच सके.इस बीच चर्चा है कि बीपीएससी कार्यालय में 50 से ज्यादा कर्मचारी 10 सालों से एक ही टेबल पर टिके हुए हैं,और इनका तबादला नहीं किया गया है।जांच टीम इस तरह के कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है.


Copy