BPSC ने जारी किया CDPO PT का रिजल्ट : 883 अभ्यर्थी हुए सफल, 321 का OMR कैंसिल

Edited By:  |
Reported By:
bpsc ne jari kiya result 883 abhayarti hue safal bpsc ne jari kiya result 883 abhayarti hue safal

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) की प्रतिष्ठित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा (PT) परीक्षा में 883 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

CDPO की परीक्षा में 287 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। तीन चरणों की परीक्षा के बाद इनका सेलेक्शन होगा। पीटी के बाद मेन्स और फिर इंटरव्यू होगा। पीटी में जहां 883 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि 321 अभ्यर्थियों का OMR कैंसिल कर दिया गया है। BPSC के मुताबिक 288 अभ्यर्थियों ने OMR पर क्वेशचन पेपर का सीरीज नहीं लिखा था जबकि 33 अभ्यर्थियों ने अपना रौल नंबर भी गलत अंकित किया था।

परीक्षा का रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। बता दें कि 15 मई 2022 को राज्यभर के 320 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


Copy