BJP कार्यालय पहुंची पुलिस : पद्मश्री दयाप्रकाश के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची PATNA की कोतवाली पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
BJP OFFICE KE ANDAR  PAHUCHI PATNA KI KOTWALI POLICE BJP OFFICE KE ANDAR  PAHUCHI PATNA KI KOTWALI POLICE

Patna:-सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने वाले पद्मश्री दयाप्रकाश सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बिहार सरकार गंभीर है।इस सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा कराए गए एफआईआर की छानबीन में स्थानीय पुलिस जुट गई है।

इस जांच के सिलसिले में पटना कोतवाली थाना की पुलिस संजय जयसवाल का बयान रिकार्ड करने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंची पर यूपी चुनाव में व्यस्त रहने की वजह से पुलिस टीम की मुलाकात संजय जायसवाल से नहीं पो पाई.उससे बाद पुलिस वापस लौट आई.

गौरतलब है कि पद्मश्री से सम्मानित दयाप्रकाश सिन्हा ने अपने पुस्तक में महान राजा सम्राट अशोक की तुलना मगल साम्राज्य के हिंसक राजा माने जाने वाले औरंजगेब से की है और इस बात को उन्हौने एक इंटरव्यू में भी दुहराया है जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.।बिहार की सत्ताधारी जेडीयू ने उनका पद्मश्री वापस लेने की मांग करते हुए भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से एक्शन लेने की मांग की है वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना के कोतवाली थाना में पद्मश्री दयाप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।संजय जयासवाल के इसी शिकायत को लेकर आज कोतवाली पुलिस उनका बयान रिकार्ड करने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची .

गौरतलब है कि इस दयाप्रकाश पर कार्रवाई को लेकर बिहार के सत्ताधारी भाजपा और जेडीयू नेताओं के बीच भी वार-पलटवार का दौर चला था.


Copy