बड़ा हादसा टला : पक्षी टकराने से पटना में विमान में आई थी खराबी..DGCA ने उच्च स्तरीय जांच के लिए बनाई कमिटि

Edited By:  |
BIRDS KE TAKRANE SE PATA ME VIMAN ME LAGI AAG. BIRDS KE TAKRANE SE PATA ME VIMAN ME LAGI AAG.

DELHI:-पक्षी के टकराने की वजह से पटना में स्पाइस जेट विमान में आग लगी थी..ये दावा डीजीसीए ने किया है.इस मामले पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने संज्ञान लिया है और विशेष टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।डीजीसीए के मुताबिक बर्ड हिट के कारण पटना में विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी।उसके बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित लैंडिंग करवा दिया गया है।

पटना एयरपोर्ट के पास चिड़ियाघर होने के कारण अक्सर पक्षी आसमान में उड़ती रहती है.आज एक पक्षी विमान से टकरा गया जिसके बाद विमान में हादसा होते होते बचा है..

बताते चलें कि स्पाइस जेट की विमान 185 यात्रियों को लेकर पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए ज्यों ही उडान भरी ..उसके तुरंत बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी जिससे आस-पास के लोग डर गए.इनलोगों ने एक विमान को एयरपोर्ट के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए देखा.विमान से धुआं भी निकल रहा था.इससे लोगों में विमान को लेकर कई तरह की आशँकाएं होने लगी.इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत ही इसकी जानकारी एयरपोर्ट को दी.इस बीच जिले के डीएम और एसएसपी समेत कई विभाग के अधिकारी तुरंत ही एयरपोर्ट पहुंच गए.

वहीॆं जोरादर आवाज के बाद विमान के कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को आराम से बैठे रहने की सलाह दी और फिर पायलट ने सुरक्षित तरीके से पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी.विमान से उतरते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली.इसके बाद इन यात्रियों के लिए अलग से दूसरी विमान का इंतजाम किया गया.इनमें से कई यात्री दूसरे विमान से दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए,जबकि कई अन्य यात्रियों ने अपनी यात्रा बीच में ही रद्द कर दी.


Copy