बिजली की आंख मिचौली जारी : राजधानी के कई इलाकों में भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे

Edited By:  |
Reported By:
bijlee ki aankh michauli jaree bijlee ki aankh michauli jaree

रांची : राजधानी रांची में लोड शेडिंग की समस्या लगातार बनी हुई है. शुक्रवार (22 अप्रैल) को भी रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रही. रातू रोड, हेहल, आईटीआई बस स्टैंड, बरियातू, हाउसिंग कॉलोनी, लालू खटाल एरिया में दिन भर बिजली की आंख मिचौली जारी रही. राजधानी के केतारी बागान इलाके में कई घंटे बिजली नहीं रहने से स्थानीय लोग काफी परेशान रहे.

रांची के पिस्का मोड़ इलाके की बात करें तो शुक्रवार को पूरे इलाके में करीब 2 घंटे तक बिजली नहीं रही. जिसको लेकर इस इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान रहे. आप तस्वीरों से खुद देख सकते हैं राजधानी रांची का विद्युत व्यवस्था का खस्ता हाल. पानी और अन्य सुविधाओं के लिए भी लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

बता दें कि राजधानी रांची में बिजली खपत की बात करें तो सामान्य दिनों में प्रतिदिन 250 से 300 मेगावाट बिजली की खपत होती है. लेकिन बढ़ती गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है जिस वजह से विभिन्न इलाकों में लोड शेडिंग की समस्या आम हो गई है.


Copy