बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म : क्या कुछ खास रहा इस सत्र में यहां जानें...

Edited By:  |
Bihar vidhansabha ka sheetkalin satra khatm Bihar vidhansabha ka sheetkalin satra khatm

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो गया है। सत्र के दौरान ही घोषणा हुई कि मुंगेर जिले के जमालपुर से योगा एक्सप्रेस की शुरुआत और दरभंगा आयुर्वेदिक कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

5 दिनों के इस सत्र के दौरान कई अहम विधेयकों की स्वीकृति मिली है।

1) बिहार तकनीकी सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021

2) बिहार निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021

3) बिहार भूमि दाखिल खारिज (संशोधन) विधेयक 2021

4) बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2021

सत्र के दौरान ही घोषणा हुई कि मुंगेर जिले के जमालपुर से योगा एक्सप्रेस की शुरुआत और दरभंगा आयुर्वेदिक कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

आखिरी दिन की खास बात यह रही कि CM नीतीश कुमार पैदल विधानसभा पहुंचे।

सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया।

कांग्रेस ने जहां अफसरशाही का आरोप लगाया।

वहीं, पूर्व CM राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर आंखफोड़वा कांड पर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगने की बात कही।

विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा- 'DM, SSP को मैंने माफ कर दिया है।'

और समापन समारोह के दौरान ही राष्ट्रगीत गाने पर भी MIM विधायक ने इसका विरोध शुरू कर दिया। MIM विधायक के इस विरोध पर बीजेपी विधायक ने कहा कि जिसे परेशनी है राष्ट्रगीत से वो पड़ोसी देश चले जाए।


Copy