शिक्षक नियुक्ति : शिक्षा विभाग के नियमावली को वित्त विभाग की मंजूरी..अभ्यर्थियों की बढी उम्मीदें..

Edited By:  |
bihar teacher niojan update. bihar teacher niojan update.

Patna:-सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति जल्द कराने की मांग के बीच बिहार सरकार नई नियमावली को पर लगातार काम कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के नई नियमावाली को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है और अब संभव है कि शुक्रवार को सीएम की अध्यक्षता में आयोजित हो रही शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इसकी चर्चा हो सकती है और उसके बाद इस कैबिनेट में लाया सकता है.कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रकिया शुरू की जा सकती है.

बताते चलें कि सातवें चरण की बहाली बांकी छह चरण की प्रकिया से अलग होनेवाली है,अब नियोजनवार आवेदन के बजाय एकीकृत ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और जगह के लिए प्राथमिकता दे सकेंगे.शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नई नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद इस साल के अंत तक सातवें चरण की बहाली प्रकिया शुरू हो सकती है.इसका संकेत पिछले दिनों शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने मीडिया के सवाल जवाब देते,हुए कहा था कि शिक्षक नियुक्ति में अभी थोड़ा विलंब हो सकता है..और अभ्यर्थियों को थोड़ा धर्य रखने की अपील की थी.


Copy