नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्ष को सौगात : 1 जनवरी 2022 से मिलेगा बढा हुए वेतन

Edited By:  |
BIHAR SARKAR NE TEACHER KO DI VETAN VIRDHI KA SAUGAT BIHAR SARKAR NE TEACHER KO DI VETAN VIRDHI KA SAUGAT

PATNA:- बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को अगले साल 2022 से 15 फीसदी बढा हुआ वेतन देगी।इसको लेकर सरकार के शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी कर दिया है,जिसके तहत अब शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रकिया शुरू की जायेगी ।सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से 15 फीसदी वेतन वृद्धि का संकल्प सरकार के शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त 2020 को जारी किया था। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को मार्च माह में ही प्रस्ताव भेजा था। अब वित्त विभाग की मुहर लगने के बाद शिक्षा विभाग ने 12 नवम्बर को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसे बिहार गजट में शामिल करने का निर्देश दिया है।

नए साल से मिलेगा वेतन बढोतरी का लाभ
12 नवम्बर 2021 को जारी दिशा निर्देश के अनुसार 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से जिन शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का निर्धारण होगा, उन्हें वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ 1 जनवरी 2022 से देय होगा। वेतन निर्धारण में यदि किसी शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष का मूल वेतन अपने कनीय शिक्षक से कम निर्धारित हो, तो उनका मूल वेतन कनीय शिक्षक के मूल वेतन के अनुरूप निर्धारित किया जाएगा।


Copy