बिहार पुलिस मुख्यालय : पुलिसकर्मियों का बड़े स्तर पर होगा ट्रांसफर, एडवाइजरी जारी

Edited By:  |
Bihar police mukhyalay Bihar police mukhyalay

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने सूबे के पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अब नई एडवाइजरी जारी की है । 6 साल से एक ही इलाके में जमे पुलिसकर्मियों को अब दूसरी जगहों पर भेजा जाएगा। वहीं इस नये आदेश के तहत अब गृह जिले में किसी भी कर्मी की तैनाती नहीं हो सकेगी ।

बिहार में पुलिसकर्मियों के तबादले का दौर अब शुरू होने ही वाला है। DGP एसके सिंघल ने यह निर्देश दिया था कि 6 साल से एक ही जिले में काम कर रहे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दूसरी जगहों पर भेजा जाए । इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने 10 दिनों का समय भी दिया था ।

DGP ने स्पष्ट कहा है कि जिस भी जिले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी ने पहले काम कर लिया है उनकी तैनाती उस जिले में वापस फिर से नहीं की जाएगी। मतलब इन पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की नयी पोस्टिंग नये जिले में ही की जाएगी। जहां पहले कभी उनकी तैनाती नहीं हुई हो।


Copy