धनकुबेर सिपाही के खिलाफ बड़ा एक्शन : बालू माफिया से सांठगांठ रखने वाले POLICE यूनियन के नेता नरेन्द्र सिंह धीरज नौकरी से हुए बर्खास्त

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR POLICE KE PRESIDENT SEVA SE DISMISSED. BIHAR POLICE KE PRESIDENT SEVA SE DISMISSED.

PATNA:-बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमा से है,जहां बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.नरेंद्र कुमार धीरज पर कई तरह के आरोप लगे थे और इस आरोप की जांच EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई कर रही थी.

शिकायत के बाद आर्थिक आपराध इकाई की टीम ने नरेन्द्र कुमार धरीज के ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें अवैध रूप से सपंत्ति जमा करने से जुड़ी कई दस्तावेज मिले थे.इसी जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय ने कई मामलों में दोषी मानते हुए नरेन्द्र सिंह को बर्खास्त कर दिया है.वहीं नरेंद्र कुमार धीरज ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है.,और इसे एकतरफा फैसला कहा है.

बतातें चलें कि 21 सितंबर 2021 को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी की थी,जिसमें नौ करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति मिली थी.उसके पास से 24 ट्रक, दो ट्रैक्टर, एक स्कॉर्पियो समेत चार-पांच अन्य छोटी गाड़ियां भी मिली थी.लाखों की पॉलिसी और करोड़ों रुपये की जमीन के कागजात भी मिले थे.एजेंसी ने बताया था कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पर बालू के अवैध खनन में माफिया से मिलभगत करके अवैध सपंत्ति जमा की थी.ये संपत्ति खुद के साथ ही अपने भाईयों को नाम भी कर रखी थी.


Copy