फर्जी बहाली : BIHAR में फर्जी पत्र के आधार पर हो गई नर्सो की नियुक्ति और पदस्थापन..स्वास्थ्य विभाग FIR कर कार्रवाई में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR ME FARZI TARIKE SE HO GAYE NURSES KI BAHALI AUR DEPUTATION BIHAR ME FARZI TARIKE SE HO GAYE NURSES KI BAHALI AUR DEPUTATION

patna:-बिहार में फर्जी तरीके से 33 ग्रेड ए नर्स के पदों पर नियुक्ति और पदस्थापन का मामला सामने आया है.शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवा कर कार्रवाई में जुट गई है.

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सचिवालय थाना प्रभारी को पत्र लिखकर एफ आई आर दर्ज करने और नियुक्ति पत्र और पदस्थापना पत्र जारी करने वाले लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।स्वास्थ विभाग को फर्जी तरीके से नियुक्ति की जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच करवाई गई जिसमें फर्जी तरीके से 33 ए-ग्रेड नर्स के लिए नियुक्ति पत्र बनाने और फिर फर्जी पत्र के आधार पर ही पदस्थापन का पत्र जारी करने का मामला सामने आया था.इन नर्सों को नियुक्त कर राज्य के के विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित भी कर दिया गया था.इस मामले में स्वास्थ्य निदेशक ने मामला दर्ज कराने के साथ ही सभी जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र भेजकर अपने स्तर से कार्रवाई का भी निर्देश दिया है


Copy