शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यक्रम की शुरूआत की..CM समेत सभी विधायक और विधान पार्षद हो रहें हैं शामिल

Edited By:  |
Reported By:
bihar ke mla aur mlc ke lie khas program ka loksabha speaker ne kiaya udghatan bihar ke mla aur mlc ke lie khas program ka loksabha speaker ne kiaya udghatan

Patna:-बिहार विधानमंडल के विधायक एवं विधान पार्षदों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।विधानमंडल के सेन्ट्रल हॉल में आज इस प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने किया.इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ने बिहार विधान सभा के डिजिटल टीवी का भी उद्घाटन किया और विधान सभा द्वारा प्रकाशित पत्रिका का भी विमोचन किया गया.

इस प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया.स्वागत भाषण में विजय सिन्हा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है .आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि भी है.विजय सिन्हा ने कहा कि हमें अपने अधिकारो और कर्तव्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है. कार्यपालिका में बैठे लोगों को भी सोचना होगा की वे लोक सेवक है।उन्हौने विधान सभा में डिजिटल संग्रहालय बनाने के निर्णय की जानकारी दी.


Copy