खुशखबरी : सातवें चरण की शिक्षक बहाली अगस्त माह से शुरू होने की संभावना..इस बार नई प्रकिया के तहत होना है नियोजन

Edited By:  |
bihar ke lakho teacher applicant ke lie khuskhabri bihar ke lakho teacher applicant ke lie khuskhabri

Desk:-बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है..क्योंकिं सातवें चरण से पहले से लेकर 12 वीं क्लास तक के लिए करीब 2 लाख शिक्षकों की भर्ती होनी है.इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए अगस्त में प्रकिया शुरू की जाएगी जबकि सेकेंडर और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए अक्टूबर तक प्रकिया शुरू होने की संभावना है.

मिली जानकारी के अनुसार इस बार नियोजन की प्रकिया में भी बदलाव किया जा रहा है.अभी तक की भर्ती प्रकिया में नियोजन इकाई में आवेदन देना होता था जबकि इस बार अभ्यर्थियों से सेन्ट्रलाइज तरीके से ऑनलाइन आवेदन दिया जाएगा.इस आवेदन में नियोजन इकाई का नाम देना होगा,जहां वे शिक्षक बनना चाहतें हैं.

बताते चलें कि छठे चरण की नियुक्ति के बाद भी हजारों की संख्या में सीट रिक्त पड़े हुए हैं वहीं लाखों की संख्या में अभ्यर्थी का भी नियोजन नहीं हो पाया है.नियोजन की प्रकिया की वजह से शिक्षा विभाग इस तरह की परेशानी झेल रहा है.इसलिए इस बार शिक्षा विभाग ने नियोजन की प्रकिया में बदलाव किया है और इसमें अब जनप्रतिनिधियों की भूमिका नहीं होगी,जबकि पहले संबंधित नियोजन इकाई के प्रमुख के तौर पर जनप्रतिनिधि ही होते थे.


Copy