बढी मुश्किलें : बालू माफिया से सांठ-गांठ रखने वाले बिहार के कई DSP के खिलाफ विभागीय कांर्रवाई..

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR KE  DSP KI KE KHILAF ACTION. BIHAR KE  DSP KI KE KHILAF ACTION.

patna:-अवैध बालू के धंधे में लिप्त बालू माफिया के संबंध रखने के आरोप में बिहार के 5 डीएसपी की परेशानी बढ गई है.सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य विभागीय जांच आयुक्त से इन सभी के खिलाफ चल रहे विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है.

जिन डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.उसमें डीएसपी तनवीर अहमद, पंकज कुमार रावत, अनूप कुमार, दिलीप कुमार झा का नाम है.इन सभी को विभागय जांच के दौरान अपना पक्ष रखना होगा.ये सभी अधिकारी बालू माफिया से संबंध रखने के आरोप में तत्काल निलंबित हैं और इनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर चुकी है.

बताते चलें कि सरकार ने बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.बालू माफिया के साथ ही उससे संबंध रखने वाले कई प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.


Copy