मौसम हुआ सुहाना : राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश ..मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR KA MAUSAM HUA SUHANA..MAUSAM VIBHAG KA ORANGE ALERT BIHAR KA MAUSAM HUA SUHANA..MAUSAM VIBHAG KA ORANGE ALERT

DESK:-राजधानी पटना बिहार के कई जिलों के मौसम में बदलाव हुआ है..कई जगहों पर हल्की और तेज बारिश हुई है..वहीं कई जगह आंधी भी आई है जिससे कई जगह पेड़ गिर गए हैं।मौसम मे हुए बदलाव से राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.बताते चलें कि भीषण गर्मी की वजह से राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों को समय में बदवाल कर दिया गया था और 11 बजे से पहले हार हाल मे स्कूल में छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया था.

वहीं मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.कई जिलों में तेज आंधी एवं बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.

यह अलर्ट राजधानी पटना के साथ ही मुजफ्फरपुर ,वैशाली, अरवल ,जहानाबाद, नालंदा,सारण ,गोपालगंज ,सिवान ,भोजपुर ,बक्सर जिला के लिए जारी किया गया है.


Copy