Bihar News : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बिहार में ‘बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल’ का गठन किया जाएगा
पटना:- बीजेपी बिहार प्रदेश कार्यालय में रविवार को अलग-अलग संयुक्त मोर्चा की बैठकें आयोजित की गईं, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने की। बैठक के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए।
दिलीप जायसवाल ने कहा, कार्यकर्ताओं के अनुभव जानने और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे, ताकि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।
उद्योग मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर बिहार में ‘बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल’ का गठन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, निवेशक निर्भीक होकर बिहार में निवेश कर सकें, उद्योग स्थापित कर सकें, इसके लिए अलग सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार की दो प्रमुख प्राथमिकताएं हैं—
1. क़ानून का राज
2. युवाओं को रोजगार
इन्हीं प्राथमिकताओं के तहत उद्योग विभाग को रोडमैप और टाइम-बाउंड कार्यक्रम पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।





