e-sadan विधान परिषद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदन में देखा टैब पर सवाल-जवाब..

Edited By:  |
Reported By:
bihar council bihar council

पटना। बिहार विधानपरिषद की बिहार विधानपरिषद की आज की कार्यवाही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने विधान परिषद में लगे सीएम टैब पर सदस्यों के सवाल और जबाव देखते हुए नजर आए। अभी 25 नवंबर को ही बिहार विधान परिषद हाईटेक हुआ। बिहार विधान परिषद देश का पहला सदन है जहां e-sadan की व्यवस्था शुरु हुई है। इसमें अब हर सवाल का जवाब सदन में आ रहा है। पहले की व्यवस्था में यह संभव नहीं हो पाता था। मौजूदा शीतकालीन सत्र में अब प्रश्नकाल, शून्यकाल काल, ध्यानाकर्षण में आए सभी सवालों के जवाब सदन के पटल पर आ रहे हैं।

इससे पहले सभापति ने कहा था कि कि इससे सदन की सारी समितियों का काम सुचारू रूप से चल सकेगा। कोई भी सदस्य अपनी समस्याओं को सुना सकते हैं। ऑनलाइन सवाल का जवाब भी ऑनलाइनमिलेगा। सदन में अब सबकुछ डिजिटल रिकार्ड बन रहा हैं। इसमें दर्ज दस्तावेज दो-तीन साल बाद भी सुरक्षित रहेगा।


Copy