BIG BREAKING : दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार

Edited By:  |
big breaking big breaking

मोकामा : बड़ी खबर बिहार के मोकामा से है जहां दुलारचंद की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने शनिवार देर रात बाहुबली अनंत सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पटना एसएसपी की टीम आधी रात को बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है. इससे पहले सूचना आई थी कि अनंत सिंह खुद ही सरेंडर कर सकते हैं. मोकामा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने शनिवार की देर रात अरेस्ट कर लिया. अनंत सिंह की गिरफ्तारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में हुई. पुलिस की टीम अनंत सिंह को बाढ़ से लेकर पटना पहुंची. पूरे रास्ते भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. मोकामा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके को अलर्ट पर रखा गया है.

DGP विनय कुमार के मुताबिक, अनंत सिंह की गिरफ्तारी चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है. बताया गया है कि आईजी जितेंद्र राणा पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पटना जिला और पुलिस प्रशासन ने आनंद सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी.

बता दें कि 30 अक्टूबर 2025 चो चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस केस में 3 एफआईआर दर्ज की थी और दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. एफआईआर में अनंत सिंह का नाम भी शामिल किया गया था,इसके चलते अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.