BIG BREAKING : दिल्ली साइबर पुलिस ने बाघमारा कॉलेज बाघमारा पहुंच कर परीक्षा दे रहे छात्र को साइबर ठगी के आरोप में लिया हिरासत में

Edited By:  |
Reported By:
big  breaking  big  breaking

धनबाद:इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से जहांदिल्ली साइबर थाने की पुलिस ने बाघमारा कॉलेज बाघमारा पहुंच कर परीक्षा दे रहे एक छात्र को साइबर ठगी के आरोप में हिरासत में ले लिया है. छात्र पर 35 लाख की ठगी करने की बात आई है सामने.

बताया जा रहा है किबाघमारा कॉलेज बाघमारा में दिल्ली साइबर थाने की पुलिस पहुंच कर परीक्षा दे रहे साइबर ठग छात्र आदर्श कुमार को हिरासत में लिया है. छात्र आदर्श पर 35 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है.

कॉलेज प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस से लिखित लेने के बाद बाघमारा पुलिस के सामने छात्र को सौंपा है. दिल्ली सोनिया बिहार के रहने वाले राजपाल सिंह के खाते से साइबर ठग ने निकाल लिए थे 15 लाख 50 हजार रुपये. मामले में साइबर ठग की जानकारी मिलने पर पहुंची थी दिल्ली साइबर थाने की पुलिस. साइबर ठग कतरास थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आदर्श कुमार कतरास कॉलेज का छात्र है.


Copy