खाना में घोंघा मिलने पर छात्रों का हंगामा : CNLU के आक्रोशित छात्र मेसकर्मी और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे थे मांग

Edited By:  |
Reported By:
BHOJAN ME GHONGHA MILNE SE STUDENTS KA HANGAMA BHOJAN ME GHONGHA MILNE SE STUDENTS KA HANGAMA

PATNA:चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल के खानामें घोंघा मिलने के बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया।हंगामा कर रहे छात्रों ने खराब खाना की वजह से कई सहयोगियों के बीमार होने का आरोप लगाया जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया।डॉक्टर द्वारा दी जा रही एक दवाई एक्सपाइरी निकल गयी जिससे छात्रोंं का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और वे मेस कर्मी के साथ ही डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

हंगामा की वजह से काफी देर अफरा-तफरी की स्थति बनी रही है।सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया गया।इस बीच छात्रों का हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मान-मनौव्वल करना पड़ा।


Copy