भक्तों में काफी उत्साह : निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में श्याम भक्तों ने अर्पित किए निशान

Edited By:  |
Reported By:
bhakton  mai kaaphi utsaah bhakton  mai kaaphi utsaah

झरिया : धरती पर बाबा तेरे मंदिर अनेक हैं,लेकिन झरिया का मंदिर लाखों में एक है जैसे धुनों में नाचते गाते झरिया में बाबा श्याम के भक्तों ने निशान अर्पित किए. श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा 365 दिन समिति के द्वारा निर्जला एकादशी के दिन बाबा श्याम को निसान अर्पित किए गए. सिर्फ झरिया ही नहीं झारखंड,बिहार और बंगाल से आए सभी भक्तों ने बाबा श्याम को झूमते गाते निसान अर्पण किया.

गाजे बाजे के साथ पूरे श्याम भक्त श्याम मंदिर,लाल बाज़ार,सब्जी पट्टी,बाटा मोड़,मैन रोड,चार नंबर,धर्मशाला रोड होते हुए श्याम भक्तों ने झरिया नरेश के मंदिर में बाबा को निसान अर्पण किया. बाबा का अपना श्री श्याम रथ में भव्य दरबार सजाया गया. गाजे बाजे के साथ भक्तगण झूमते हुए बाबा श्याम को निसान अर्पित किया.

मौके पर श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा 365 दिन के सभी सदस्य मौजूद थे.


Copy