बैंकों रवैये से सरकार नाराज... : पूछा- किसानों के आवेदनों को क्यों नहीं करते अप्रूव...सरकार के पैसों का सही उपयोग नहीं करते बैंक...

Edited By:  |
Reported By:
BANK BANK

पटना। कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की उप समिति की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस बैठक में सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग श्री नर्मदेश्वर लाल, सचिव, कृषि डा॰ एन॰ सरवण कुमार, निदेशक, पशुपालन, निदेशक उद्यान, प्रबंध निदेशक, काम्फेड, कृषि निदेशक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक, नाबार्ड सहित कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME), कृषि आधरभूत संरचना निधि (AIF), बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) तथा परियोजना आधारित बैंक लिंक्ड राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की प्रगति सही नहीं है। सभी ही योजनान्तर्गत किसानों द्वारा किये गये आवेदनों पर बैंकों द्वारा कम स्वीकृति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि बिहार सरकार के पैसा का उपयोग सही ढंग से बैंकर्स के द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति बिहार में बैंकों के उदासीन रवैये के कारण यथोचित प्रगति नहीं दिखाई पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा किये गये आवेदनों का बैंकों द्वारा अस्वीकृत करने का मामला काफी गंभीर है। बगैर कारण बताये आवेदन स्वीकृति का कोई औचित्य नहीं है,उसमें कारण का समावेश होना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा निदेश दिया गया कि छोटी-मोटी गलतियों को सुधार कर उनके आवेदन को स्वीकृत किया जाये।


Copy