आतंकी हमले के खिलाफ विरोध मार्च : बंग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले को लेकर मोक्षनगरी में निकाला गया विरोध मार्च

Edited By:  |
BANGLADESH ME HUE AATANKI GHTNA KE KHILF GAYA ME VIRODH MARCH BANGLADESH ME HUE AATANKI GHTNA KE KHILF GAYA ME VIRODH MARCH

GAYA:- बंग्लादेश स्थित इस्कॉन मंदिर में हुई आतंकी घटना के खिलाफ बिहार की धार्मिक नगरी गया में विरोध मार्च निकाला गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू युवा शक्ति संघ समेत कई संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह विरोध मार्च गया के इस्कॉन मंदिर से निकलकर जयप्रकाश झरना काशी नाथ मोड़ होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुआ। इस विरोध मार्च में शामिल पंडित राजा आचार्य ने बताया कि हाल के दिनों में हिन्दु समाज के साथ आपराधिक घटनाओं में बढोतरी हुई है।भारत एवं दूसरे देशों में हिन्दू के धार्मिक स्थल एवं उससे जुड़े पुजारी के साथ हिंसक वारदात हुई है।इस घटनाओं के खिलाफ मोक्ष नगरी में यह विरोध मार्च निकाला गया है। इस विरोध मार्च केे माध्यम से गया जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जो महामहिम राज्यपाल एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय से भारत एवं बांग्ला देश के साथ समस्त विश्व मे सभी हिंदुओ एवं हिंदू मंदिरों के लिए सुरक्षा की मांग की गयी है।


Copy