फ्रांस का सपना चकनाचूर : FIFA FOOTBALL WORLD 2022 कप का फाइनल रहा रोमांचकारी...अर्जेंटीना तीसरी बार बना बादशाह

Edited By:  |
  Argentina bana fifa football world cup ka  badsah.   Argentina bana fifa football world cup ka  badsah.

Desk:- 2022 के फीफा विश्व कप फुटबॉल का बादशाह अर्जेंटीना बना है..उसने रोमांचक फाइनल मैच में फ्रांस (Argentina vs France FIFA World Cup 2022) को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया है.उसने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए मैच के अपने नाम कर लिया .इस प्रकार अर्जेटीना ने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम कर लिया है।

फीफा फुटबॉल बर्ल्ड कप का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा... निर्धारित 90 मिनट तक दोनो टीमों के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रह जिसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। इस एकस्ट्रा टाइम में लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने गोल दाग कर मुकाबला फिर से 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।

अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद विश्व भर से बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं.भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर ट्वीट कर बधाई दी है।


Copy