लोगों को देख बीच रोड पर अमित शाह ने रोकी कार : बाहर निकलकर सबका किया अभिवादन

Edited By:  |
amit shah ka jabardast swagat amit shah ka jabardast swagat

PATNA- सीमावर्ती किशनगंज जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज उन्होंने यहां पर ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद टेढ़ागाछ के लिए रवाना हुए। यहां पर एसएसबी के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शहर के डे मार्केट में स्थानीय लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि डे मार्केट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जहां पर अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा है कि अमित शाह अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए बाहर निकले और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चना, लगाया जयकारा

शहर के सुभाषपल्ली चौक पर स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में गृह मंत्री को विधिवत पूजन कराया। इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेता भी मंदिर में हैं। जानकारी मिल रही है कि मंदिर दर्शन के बाद गृह मंत्री टेढ़ागाछ में नेपाल बॉर्डर स्थित फतेहपुर एसएसबी कैंप जाएंगे। जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शाम में पूर्णिया के चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


Copy