अचानक एंबुलेंस में लगी आग से अफरा तफरी : ड्राइवर की सूझबूझ से एंबुलेंस में जा रहे मरीज को बाहर निकाला गया और आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
Reported By:
achanak ambulance mai lagi aag se afra tafri achanak ambulance mai lagi aag se afra tafri

जमशेदपुर: खबर है जमशेदपुर की जहां एमजीएम अस्पताल से एक एंबुलेंस मरीज लेकर रांची के रिम्स के लिए निकली. एंबुलेंस जैसे ही मरीन ड्राइव के समीप पहुंची कि अचानक गाड़ी में आग लग गई. उधर आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दी. हालांकि स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में जा रहे मरीज को बाहर निकाला और इसकी सूचना अस्पताल को भी दी लेकिन इस दौरान न तो स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और ना ही स्थानीय प्रशासन ने कोई व्यवस्था की. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

करीब3घंटे तक मरीज सड़क पर जिंदगी और मौत से जूझता रहा. हालांकि एंबुलेंस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई और बहुत जल्द मरीज को रांची भेज दिया जाएगा लेकिन सवाल व्यवस्था पर खड़ा होता है. जिस अस्पताल से एंबुलेंस मरीज को लेकर निकला था अगर उस एंबुलेंस में आग लग गई तो दूसरी गाड़ी अस्पताल को व्यवस्था करने की जरूरत थी.

लेकिन दूसरी तरफ गाड़ी के मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. भगवान ना करे कि ऐसा हादसा किसी अन्य मरीज के साथ हो.


Copy