'आसमान' में 'एयर इंडिया' की निकली हवा : बंद हुआ फ्लाइट का इंजन तो जानिए फिर क्या हुआ

Edited By:  |
aasman me air india ki nikli hawa aasman me air india ki nikli hawa

DESK : खबर है मुंबई से जहां बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के महज 27 मिनट बाद ही बीच हवा में ही एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन बंद हो गया। इस घटना से फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स के बीच हड़कंप मच गया। इसी बीच तरह तरह की चर्चा होने लगी कि आखिर हुआ क्या जो फ्लाइट टेक ऑफ़ के तुरंत बाद ही वापस मुंबई में लैंड कर रहा है।

बता दें कि टाटा समूह के द्वारा संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट ए320 नियो सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली।

वहीँ सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट को वापस मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया।


Copy