आजसू ने किया ऐलान : रामगढ़ उपचुनाव के लिए आजसू ने सुनीता चौधरी को बनाया उम्मीदवार, सुनीता चौधरी कल करेंगी नोमिनेशन

Edited By:  |
Reported By:
aajsu ne kiya alaan aajsu ne kiya alaan

रांची : रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आजसू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आजसू सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. सुनीत चौधरी कल नोमिनेशन करेगी. पार्ट्री के संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया है.

आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक में सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला हुआ. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की मंजूरी के बाद सुनीता के नाम का ऐलान किया गया है. वह कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी. भगत ने कहा कि सुनीता के नामांकन के समय एनडीए के नेता भी मौजूद रहेंगे.

रामगढ़ सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है..कांग्रेस विधायक को कोर्ट से एक मामले में हुई सजा के बाद यह सीट खाली हुई थी. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने 18 जनवरी को झारखंड,प.बंगाल,महाराष्ट्र,तमिलनाडुएवं आंध्र प्रदेश की 6 विस सीटों के अलावा केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप की एक लोस सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी.


Copy