सुपौल में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत : आक्रोशितों ने जमकर किया बवाल, सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग
SUPAUL :सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है। दरअसल, त्रिवेणीगंज शहर के दुर्गा मंदिर के पास तेज रफ्तार बालू लदा हुआ ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया।
वहीं, ग्रामीणों ने शव को त्रिवेणीगंज शहर में रोड पर ही रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मृतकों में सभी गरीब परिवार से हैं। मृतकों के परिजनों को जल्द मुआवजे की राशि उपलब्ध करवा दी जाए। इधर, रोड जाम और बवाल की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने के बाद मामले को शांत कराया।
बता दें कि भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही 4 लोगो की मौत हो गई जबकि हादसे में 2 अन्य गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। इधर, जाम की सूचना पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि बीती देर रात ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हुई थी। आज उन्हीं के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम किया था। हमलोगों ने बताया कि सरकार का जो प्रावधान है, उसके आधार पर अनुग्रह अनुदान की राशि अविलंब दिलाने का प्रयास करेंगे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लगभग एक घंटे बाद सड़क से जाम हटाया जा सका।