सुपर 30 के टैक्स फ्री से अधिक न हो खुश, मात्र इतने रुपए की मिली है छूट

Edited By:  |
3942 3942

पटनाः फिल्म सुपर 30 को सोमवार को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया। दर्शकों को लगा कि इससे बड़ी राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार के टैक्स फ्री होने बाद से मात्र दर्शकों को 20-21 रुपए का बचत हो रहा है। पटना के सिनेपोलिस ने सुपर 30 का रेट 270 रुपए था। लेकिन टैक्स फ्री करने के बाद 249 रुपए हुआ है।

9 प्रतिशत जीएसटी हुआ कम

मोना सिनेमा मैनेजर ने बताया कि पहले टिकट का रेट 220 रुपए था जो अब राज्य सरकार के 9 परसेंट जीएसटी को हटाने के बाद 200 रुपए हो गया है। वही सिनेपोलिस के तरफ से बताया गया कि उनके द्वारा भी 270 रुपए के टिकट को 249 रुपए किया गया है।

सरकार ने किया है टैक्स फ्री

फिल्म सुपर 30 को लेकर बिहार सरकार ने सोमवार को टैक्स फ्री कर दिया था। इसकी जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने दी थी। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन और उनके संस्थान सुपर 30 पर आधारित है। फिल्म में आनंद कुमार का किरदारऋतिक रोशन ने निभाया हैं। बता दें कि आनंद ने भी बिहार सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी।


Copy