पवन सिंह ने किया NDA का चुनाव प्रचार, गाना गाकर की जनता से अपील

Edited By:  |
2737 2737

मोतिहारीः भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह शनिवार को शिवहर से एनडीए प्रत्याशी रमा देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मैं कलाकार हूं, कम पढ़ा लिखा हूं मुझे गणित समझ नहीं आती। मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार से जुड़ा हूं और मैं निश्चिंत हूं कि पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बारे में कहा कोई उन्हें परेशान नहीं कर रहा है। उन्होंने जो करनी की है उन्हें उसी का फल मिल रहा है। वे लोग तो आपस में ही झगड़ा करते हैं। हमारे परिवार में सिर्फ विकास की बात होती है, हमारा मुद्दा विकास है।

गाने के माध्यम से की अपील

पवन सिंह ने जनसभा के दौरान वहां मौजूद लोगों से गाना गाकर NDA प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि भजपा के जितने भी विरोधी हैं वो तो आपस में ही लड़ते-झगड़ते हैं। वो महागठबंधन नहीं ठगबंधन हैं। वे लोग क्या विकास करेंगे। हमारे पार्टी में सभी नेता एकजुट हैं और सिर्फ विकास की बात करते हैं। वहीं सभा में पवन सिंह के साथ राज्य सरकार के खनन मंत्री विनोद कुमार सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।


Copy