2024 तक जल जीवन मिशन का लक्ष्य : जल जीवन मिशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
2024 tak jal jeevan mison ka laxya 2024 tak jal jeevan mison ka laxya

रांची: विश्वा सभागार,कांके राँची में जल जीवन मिशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक मांडर नेहा शिल्पी तिर्की,जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत,मनोज साहू, सांसद प्रतिनिधि रांची,निदेशक एसबीएम-जी,संयुक्त सचिव एसबीएम-जी,वॉस विशेषज्ञ यूनिसेफ कुमार प्रेमचंद एवं वॉस पदाधिकारी यूनिसेफ डॉ० लक्ष्मी सक्सेना उपस्थित हुए.

माननीय विधायक मांडर द्वारा जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक प्राप्त करने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. साथ ही साथ ग्राम स्तर पर मुखिया एवं जलसहिया को जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की देखरेख करने का आग्रह किया गया ताकि विभाग द्वारा चल रहे कार्यों की गुणवता अच्छी रहे एवं पूर्ण हो चुके योजनाओं के रख-रखाव हेतु मासिक जल शुल्क प्राप्त करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने की बात बतायी गयी,जिससे योजना के रख-रखाव हेतु होने वाले खर्च पर सुगमतापूर्वक कार्य किया जा सके.

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की निदेशक डॉ० नेहा अरोड़ा द्वारा रांची जिले की विभिन्न प्रखंडों से आये मुखिया/पंचायत सचिव/जलसहिया द्वारा उनके क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किये गये. उन्होंने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन हेतु मनरेगा प्लस 15वें वित एवं स्वच्छ भारत मिशन के अभिषरण से कार्य किया जाना है. साथ ही साथ जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि जिन-जिन जलसहियाओं द्वारा सुझाव दिया गया है उनके क्षेत्र में जाकर संबंधित सुझाव का आकलन कर प्रतिवेदन निदेशालय को साझा करें. शुद्ध पेयजल हेतु विभाग से उपलब्ध कराये गये फील्ड टेस्ट किट (एफटीके) से होने वाली जाँच की जानकारी ली गयी,जिसमें निदेशक एसबीएम-जी द्वारा सभी प्रखंडों से चयनित मास्टर जलसहिया को अलग से क्षमतावर्द्धन 15 नवम्बर तक कराने की बात बतायी गयी.

कार्यशाला के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पश्चिम द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने हेतु 2024 का समय निर्धारित है. कार्यपालक अभियंता द्वारा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर राज्य समन्वयक, जिला समन्वयक रांची आदि मौजूद थे.


Copy